उत्तराखंड में भयानक हादसाः यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 60 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 09:24 AM (IST)

उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जिसमें यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 60 लोग सवार थे। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया गया कि बस उत्तर प्रदेश के नगीना जिले से काशीपुर की ओर आ रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर चौकी क्षेत्र में हुई है। यहां नेशनल हाइवे 74 पर फीका पुल के पास एक प्राइवेट बस और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो गई है। घटना के दौरान बस में 60 लोग सवार थे। बस उत्तर प्रदेश से काशीपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच गेंहू से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे में दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर प्रभारी धीरेन्द्र मोहन ने बताया कि बस और ट्रैक्टर ट्राली की हाईवे पर भिड़ंत हुई। घटना में 10 लोग घायल हुए है। जिसमें से 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि 8 लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बस में अलग-अलग जनपदों के यात्री सवार थे।