उत्तराखंड में भयानक हादसाः यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 यात्री थे सवार ; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:47 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के दौरान बस में 25 यात्री सवार थे। मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मची है।  

मिली जानकारी के अनुसार यह बस दुर्घटना ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर हुई है। जहां काली की ढाल के समीप यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित हुई है। हादसे के दौरान बस में करीब 25 यात्री सवार थे। वाहन उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। घटना में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक अनियंत्रित बस ने सड़क मार्ग पर अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी है। जिसमें यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया। घटना में सभी यात्री सुरक्षित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News