उत्तराखंड में भयानक हादसा, बच्चों से भरी स्कूल बस से टकराया भारी बोल्डर; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 03:09 PM (IST)

Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। धारचूला में बच्चों से भरी स्कूल बस पर पहाड़ी से भारी बोल्डर टकरा गया। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित बच निकले। 

बच्चों में मची चीख पुकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवेकानंद विद्या मंदिर की स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान धारचूला के घटखोला के पास अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर आ गिरा और बस से टकरा गया। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी धारचूला जितेंद्र वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों और स्टॉफ को सुरक्षित किया। साथ ही उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। 

सभी बच्चे पूर्णत: सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सौभाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), लोक निर्माण विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों की पहचान कर निरंतर निगरानी की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News