देहरादून में भीषण घटना! सड़क मार्ग पर कार्य में जुटी जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 10:33 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में भीषण घटना हुई है। जहां सड़क मार्ग से मलबा हटाने के कार्य में जुटी जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मौके पर चालक जान बचाकर भागता दिखाई दिया है। बताया गया कि हादसे में जेसीबी पर पहाड़ी से भारी मलबा गिरा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना माख्टी–ककनोई मोटर मार्ग पर हुई है। जहां राजकीय इंटर कॉलेज कुन्ना डागुरा के पास मलबे को हटाने का कार्य जारी है। सड़क मार्ग से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगी हुई है। इसी बीच अचानक पहाड़ी से और मलबा जेसीबी पर आ गिरा। गनीमत रही कि इससे पहले की ऑपरेटर ने छलांग लगा दी। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग निकला।
जबकि जेसीबी मशीन मलबे में दब गई। बताया गया कि सहारनपुर के बेहट के मुरादनगर निवासी अमन जेसीबी में मौजूद था। खतरे की भनक लगते ही ऑपरेटर ने छलांग लगा दी। फिलहाल, ऑपरेटर सुरक्षित है।