देहरादून में बारिश से तबाही! इस मशहूर मंदिर की सुरक्षा दीवार गिरी, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 09:48 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बारिश से तबाही मच गई है। तेज बारिश के कारण घरों, स्कूलों, इमारतों, दुकानों, कच्चे मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच ताजा मामला तहसील क्षेत्र से सामने आया है। जहां स्थित एक मंदिर की सुरक्षा दीवार गिरी है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तहसील क्षेत्र के मंझगांव में हुई है। जहां बारिश के कारण महासू देवता मंदिर की सुरक्षा दीवार गिरी है। इस दौरान दीवार के अचानक गिरने से मलबे की चपेट में ऊर्जा निगम का एक विद्युत पोल भी आ गया। गनीमत रही कि हादसे में मंदिर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। साथ ही कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

ग्राम स्याणा श्याम दत्त जोशी ने बताया कि यहां पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसी वजह से मंदिर की सुरक्षा दीवार गिरी है। बताया गया कि यह दीवार काफी पुरानी बनी हुई थी और कमजोर हो चुकी थी। उन्होंने तहसील प्रशासन से मंदिर परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने व क्षतिग्रस्त दीवार का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News