उत्तराखंड: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत; करंट लगने से मची अफरा-तफरी की आशंका
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 11:07 AM (IST)
Haridwar News: रविवार सुबह यानी आज (27 जुलाई) हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार होने के कारण मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। सुबह करीब 9 बजे के आसपास मंदिर परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे। देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कई लोग नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्या कहना है प्रशासन का?
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। आयुक्त ने यह भी कहा कि वे खुद मौके के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि स्थिति का जायजा ले सकें।
मौके पर राहत कार्य शुरू
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया। मंदिर और उसके आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मंदिर परिसर में और आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा और दुख
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा और दुख है। लोगों का कहना है कि मंदिर में भीड़ का अनुमान पहले से था, लेकिन भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे।
अधिकारियों की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें। साथ ही, मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।