टिहरी में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक, दो दोस्तों की एक साथ थमी सांसे
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 12:29 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक बाइक गहरी खाई में गिरी है। घटना में बाइक पर सवार दो दोस्तों की मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि दोनों आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। घर वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टिहरी में दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग पर हुई है। जहां मंगलवार देर रात को अचानक अनियंत्रित होकर एक बाइक गहरी खाई में जा गिरी। घटना के दौरान बाइक पर दो लोग सवार थे। दोनों की मौके पर मौत हुई है। सूत्रों से पता चला है कि दोनों अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। वहां से घर लौटते समय उनके साथ यह हादसा हुआ है। इस घटना की सूचना स्थानीय लाेगाें ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से युवाओं के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान बालकृष्ण (19) पुत्र गोविंद सिंह राणा निवासी ग्राम मुखमालगांव पट्टी उपली रमाेली और विपिन(17) पुत्र अजय पोखरियाल निवासी ग्राम पाेखरी पट्टी उपली रमाेली के रूप में हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। दोनों की अचानक मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।