चमोली में भयानक हादसाः गहरी खाई में गिरने से सैनिक की मौत, एक दिन पहले ही लौटा था घर

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:21 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक सैनिक की मौत हुई है। बताया गया कि सैनिक एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर लौटा था। अगले ही दिन किसी अन्य गांव से लौटते समय यह हादसा हुआ है। सैनिक की मौत से परिजनों समेत पूरे गांव में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार निवासी चमोली देवाल विकासखंड के चोर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की मौत हुई है। यह घटना बुधवार रात के समय हुई है। जब सैनिक किसी अन्य गांव से अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच पैर फिसलने के कारण सैनिक गहरी खाई में गिर गया। वीरेंद्र सिंह की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोगों ने रात के अंधेरे में सैनिक को खाई से बाहर निकाला। हादसे में वह गंभीर घायल था।

आनन-फानन में वीरेंद्र सिंह (सैनिक) को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा है। वीरेंद्र सिंह (35) पुत्र भजन सिंह इन दिनों लैंसडौन में तैनात था। सैनिक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News