उत्तरकाशी में भयानक हादसाः दो युवकों की दर्दनाक मौत, ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 11:20 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां पहाड़ी से अचानक गिरे मलबे में दबने से दो युवकों की मौत हुई है। बताया गया कि क्षतिग्रस्त क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप हुई है। जहां मंगलवार को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को दुरुस्त करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने लगा। इस दौरान वहां पैदल मार्ग से गुजर रहे दो युवक मलबे की चपेट में आ गए। मौके पर लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
मलबे में दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। जिसमें में से एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। तभी उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अरुण और मनीष निवासी हर्षिल घाटी के रूप में हुई है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।