देहरादून में भयानक हादसाः गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग, 700-800 बच्चे थे मौजूद; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 03:24 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां इंदिरा नगर में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में भीषण आग लगी है। सूत्रों से पता चला कि घटना के वक्त स्कूल में 700-800 बच्चे मौजूद थे। छात्रों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना इंदिरा नगर के गौतम इंटरनेशनल स्कूल में हुई है। जहां दोपहर के समय अचानक स्कूल के स्टोर रूम में आग लगी। इस घटना की जानकारी पर स्कूल के अध्यापकों, कर्मचारियों समेत बच्चों में अफरा-तफरा मच गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। जबकि सभी छात्रों को स्कूल से बाहर निकाला गया है। खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।