हरिद्वार में गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक फैला धुंआ; मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 03:06 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में सुबह तड़के आग लगी है। आग का धुंआ दूर-दूर तक फैला दिख रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार सुबह बहादराबाद क्षेत्र के खेड़ली व बेगमपुर मार्ग पर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में आग लगी है। इस दौरान आग लगने से धुएं के गुबार दूर-दूर तक जाते दिखाए दिए। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। बताया गया कि घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई भी मौजूद नहीं था। इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया है। साथ ही पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News