उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! 31 अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें किसे कहां किया तैनात
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 01:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किए जाने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात 31 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें काठगोदाम थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर से विमल मिश्रा को मिली है। जबकि बनभूलपुरा थाना की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार को सौंपी गई है।
जानें किसे कहां किया तैनात
निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे को प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू एवं एसआईएस में, निरीक्षक रजत कसाना को सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस एवं सम्मन सेल में, निरीक्षक हरपाल सिंह को प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी एवं एएनटीएफ,साइबर सेल में, निरीक्षक ललिता पांडे को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू एवं प्रभारी डीसीआरबी में, निरीक्षक प्रकाश मेहरा को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली में, निरीक्षक विजय मेहता को थानाध्यक्ष कालाढूंगी से प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी में, निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा में और निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात किया गया है।
अन्य अधिकारियों को यहां किया तैनात
- उप निरीक्षक मनोज नयाल – वरिष्ठ उप निरीक्षक रामनगर से थानाध्यक्ष तल्लीताल
- उप निरीक्षक विजय नेगी – पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट
- उप निरीक्षक पंकज जोशी – थानाध्यक्ष काठगोदाम से एसएसआई कालाढूंगी
- उप निरीक्षक विमल मिश्रा – थानाध्यक्ष भीमताल से थानाध्यक्ष काठगोदाम
- उप निरीक्षक संजीत राठौड़ – प्रभारी SOG से थानाध्यक्ष भीमताल
- उप निरीक्षक विजय कुमार – प्रभारी चौकी धानाचुली, थाना मुक्तेश्वर से प्रभारी चौकी राजपुर, थाना हल्द्वानी
इसके अलावा, कई अधिकारियों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।