उत्तराखंड में 12, 13 और 14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर रोक, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 08:47 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए है। ऐसे में आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोक दिया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा को एहतियातन अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोका गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस दौरान सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कहा कि चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया गया है और राष्ट्रीय राजमार्गों के ‘डेंजर जोन' (खतरे वाले क्षेत्र) में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि नदी के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News