उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, नहीं थम रहे परिजनों के आंसू

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 04:24 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। दरअसल, सिपाही का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। बताया गया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बड़कोट रानीपोखरी की है। जहां संदीप कुमार (42) पुत्र स्व. लेखवार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूत्रों की मानें तो सिपाही थाना मुनि की रेती में तैनात था। इसी बीच संदीप कुमार ने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। यह घटना बृहस्पतिवार की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि बेटे की ड्यूटी का समय हो रहा था। लेकिन, वह आज कमरे से बाहर नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाना शुरू कर दिया।

इस दौरान कमरे के अंदर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। जब अंदर जाकर देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। बताया कि बेटे का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस मंजर को देखकर परिजनों की रूह कांप उठी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। आत्महत्या का कारण गृह क्लेश भी बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News