उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः 40 फीट ऊंचाई से गिरने से पेंटर की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 03:06 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बहादराबाद क्षेत्र में 40 फीट ऊंचाई से दो पेंटर गिरे है। जिनमें से एक की मौत हुई है। जबकि अन्य दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र में पतंजलि के पास हुई है। जहां एक कंपनी की दीवार पर पेंटिंग का काम चल रहा है। इस दौरान दो पेंटर झूले में बैठकर दीवार पर पेंटिंग का काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक संतुलन बिगड़ने से दोनों सीधे नीचे जमीन पर गिर पड़े। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट रेफर कर दिया।
वहीं, इलाज के दौरान एक पेंटर की मौत हुई है। जबकि अन्य दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान आजाद (32) निवासी डेरा भोरीपुर के रूप में हुई है। जबकि फरमान (30) निवासी भोरीपुर गंभीर घायल है।