उत्तराखंड में भयानक हादसाः घर के ऊपर अचानक गिरा बड़ा बोल्डर, मकान के अंदर सो रहे थे पांच लोग; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:08 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के देवात पुरचौरा गांव में सोमवार देर रात को एक बोल्डर के घर पर गिर जाने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पूज्य कुमार (12) देवत गांव निवासी रघुवीर प्रसाद के घर अपनी रिश्तेदारी में आया था। रात को लगभग दो बजे जब सब सोये थे तब यकायक बजे घर पर एक भारी पत्थर आ गिरा। जिससे पूज्य की मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। मलबे से पूज्य कुमार का शव बरामद किया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घायलों को पिथौरागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार घटनाएं घटित होने के बावजूद प्रशासन गंभीर नहीं है। ग्रामीणों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।