देहरादून में शिक्षिका की दर्दनाक मौत! संबंधित विभागों के खिलाफ जांच की मांग, मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 04:09 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में एक शिक्षिका के ऊपर दीवार गिरने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस में शिकायत करते हुए संबंधित विभागों के खिलाफ जांच की मांग की है। मामले में पुलिस ने उत्तराखंड जल संस्थान और नगर निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब हो कि बीती 12 अगस्त को नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द स्थित पार्क में एक शिक्षिका पर दीवार गिर गई। घटना के वक्त महिला पार्क में सैर कर रही थी। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो हई। महिला को कनिष्क अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान विजयलक्ष्मी (50) पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी 14 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अजबपुर कला, देहरादून ने दम तोड़ दिया। महिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थीं।
पुलिस ने बताया कि संबंधित मामले में परिजनों ने 18 अगस्त को तहरीर सौंपी है। बताया गया कि परिवार ने शोक में होने की वजह से शिकायत में देरी हुई है। जिसमें संबंधित विभागों के खिलाफ जांच की मांग की गई है। इसके आधार पर पुलिस ने उत्तराखंड जल संस्थान और नगर निगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ ही मामले की जांच की जा रही है।