देहरादून में युवती के साथ दुष्कर्म... शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया है। आरोप है कि युवक ने उससे करीब 4 लाख रूपए भी ठगे है। साथ ही परिवार संग मिलकर युवती के साथ गाली गलौज और मारपीट की है। पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला डालनवाला थाना क्षेत्र में से सामने आया है। जहां एक युवती ने डालनवाला पुलिस में दो भाईयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि युवक ने उससे सोशल मीडिया एप पर दोस्ती की थी। दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। इसी बीच युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जिससे युवती उसके जाल में फंस गई। बताया कि युवक ने उससे अपनी बेरोजगारी का बहाना बनाकर अलग-अलग समय में कुल चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए।
आरोप है कि युवक एक दिन उसे क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में ले गया। यहां उसने युवती की मांग भरी और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन, इसके बाद युवक ने उससे बात करनी बंद कर रखी है। ऐसे में युवती सीधा उसके घर पर पहुंच गई। जहां परिजनों ने भी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो भाई विकास और विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।