देहरादून के इस क्लब में डीजे पर चलाया भजन... नशे में धुत होकर नाच रहे थे शराबी ; मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:09 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्थित एक क्लब में डीजे पर हिंदू धर्म के भजन चल रहे थे। वहीं, कुछ शराबी नशे की हालत में भजनों पर नाच रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बजरंग दल के एक सदस्य ने मामले में पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया है।
बजरंग दल के शिकायतकर्ता का आरोप है कि क्षेत्र में स्थित सर्किल क्लब में डीजे पर भजन चलाकर बेअदबी की गई है।इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें डीजे पर चल रहे भजनों पर शराबी झूम रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्हें अपना कोई होश हवास नहीं है। इसी के साथ ही क्लब में शराब समेत नशा आदी परोसा जा रहा है। परोसने और शराबियों का नाच करवाने के मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।I
आरोप है कि क्लब संचालक और कर्मचारी जानबूझकर ऐसा करते हैं। इससे पहले भी सर्किल क्लब में ऐसी हरकत हो चुकी है। ऐसे में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
