देहरादून में वन बीट सहायक के साथ गाली गलौज और मारपीट, पुलिस की वर्दी फाड़ी! जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में वन विभाग के बीट सहायक के साथ गालीगलौज और मारपीट की गई है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना ड्यूटी के दौरान वाहनों की जांच करते समय हुई है। जब दो कार सवार लोगों ने बीट सहायक से जमकर मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने पुलिस की वर्दी भी फाड़ी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात दर्रारीट बैरियर पर हुई है। जहां वन बीट सहायक समेत दो पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच एक खड़ी कार में सहारनपुर की ओर से आ रही अन्य कार ने टक्कर मार दी। कार में दो लोग सवार थे। बीट सहायक ने कार सवारों को सख्त लहजे में कहा कि क्या तुम्हें कार चलानी नहीं आती? यह सुनते ही कार में बैठे दोनों व्यक्ति बाहर निकल आए। उन्होंने गालीगलौज शुरू कर दी। मारपीट में उनकी वर्दी फट गई।

मारपीट की घटना में बीट सहायक के शरीर पर काफी चोटें लगी है। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।   मौके पर मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों ने वन बीट सहायक को बचाया। वहीं, सहसपुर कोतवाली पुलिस ने दोनों कार सवार  इकराम और शाहरुख के खिलाफ मारपीट, आपराधिक धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News