देहरादून से नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया था युवक, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा; आरोपी पंजाब से गिरफ्तारः Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 01:33 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून से एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। नाबालिग की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें पुलिस ने आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। साथ ही किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के राजपुर से सामने आया है। जहां निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी कि एक युवक उसकी नाबालिग बहन को घर से भगाकर ले गया है। बताया गया कि आरोपी यूपी का रहने वाला है। पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस की मदद से आरोपी की जानकारी इकट्ठा की।
किशोरी को बहला-फुसलाकर पंजाब ले गया था आरोपी
इसके अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। आखिरकार पुलिस को पता चल पाया कि किशोरी को सोनू नाम का व्यक्ति बहला फुसलाकर पंजाब लेकर गया है। पुलिस टीम पंजाब के लिए तुरंत रवाना हो गई। आरोपी सोनू निवासी ग्राम केसरपुर, थाना भूता, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, को पुलिस ने आनंदपुर साहिब पंजाब से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा किशोरी को कब्जे में लिया है। उसकी काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा गया है। वहीं, आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।