भाजपा समर्थक की हुई मौत... चुनावी रंजिश में चली थी गोली, पूरे इलाके में फैली सनसनीः Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 08:13 AM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के किच्छा में सोमवार को पंचायत चुनाव की रंजिश में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं, प्रशासन की और से गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गफ्फार खान किच्छा के दरऊ गांव के निवासी हैं। वह भाजपा समर्थक हैं और उनकी पत्नी नाजिया गांव की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान हैं। बताया जा रहा है कि विरोधी गुट उसकी जीत के खिलाफ था और कथित रूप से धमकियां दे रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर करीब चार दर्जन हथियारबंद लोग गफ्फार खान के भाई अकरम के घर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में गफ्फार के भतीजे आलिम (19) के सीने में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
गंभीर घायल को सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।