B.Tech छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:31 PM (IST)

हरिद्वारः जनपद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां स्थित एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीटेक के छात्र ने आत्महत्या की है। छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा है। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की में भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कमरे में बीटेक के छात्र का शव फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान सुमित राज (19) निवासी बिहार के रूप में हुई है। सुमित राज द्वितीय वर्ष का छात्र था और यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहा था। इसी बीच रविवार को छात्र अपने कमरे से बाहर नहीं आया। इस दौरान लंबे समय तक कमरे का दरवाजा बंद मिला।

हॉस्टल की वार्डन ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन, छात्र ने दरवाजा नहीं खोला। जिस पर वार्डन घबरा गई। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा गया तो सभी के होश उड़ गए। छात्र पंखे से लटकता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News