रेलवे ट्रैक के पास इस हालत में मिला शव, मंजर देख दहल उठे लोगः Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:16 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत, थाना लक्सर क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के पास स्थित एक कुएं से शनिवार को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने एक शव बरामद किया।
एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार देर रात कोतवाली लक्सर से बसेड़ा गांव में रेलवे ट्रैक के समीप एक कुएं में अज्ञात शव दिखाई देने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर रेस्क्यू टीम रात 21:50 बजे घटनास्थल पहुंची। जहां टीम ने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से शव को सुरक्षित रूप से कुएँ से बाहर निकाला तथा सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।