इस हालत में मिला युवक का शव, पूरे इलाके में फैली सनसनीः Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:30 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक युवक का शव किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर स्थित भूरारानी की है। जहां गुरुवार शाम को एक युवक ने किराए के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव फंदे से उतारा है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। सूत्रों से पता चला कि युवक कमरे में अकेले रहता था और मजदूरी का काम करता था।

मृतक की पहचान सोनू कुमार (23) निवासी नया टोला धान की जिला मुजफ्फरनगर बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है।मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि सोनू कुमार के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News