हरिद्वार में पेड़ से लटका मिला शिवभक्त का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 08:42 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक पेड़ पर एक कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पिरान कलियर क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला शव बठिंडा निवासी रवि कुमार (30) का है। पिरान कलियर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएस चौहान ने बताया कि इमलीखेड़ा गांव में आम के बाग में एक पेड़ पर रविवार देर रात एक कांवड़िए का शव लटका होने की सूचना मिली।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गमछे से लटके शव को पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News