उत्तराखंड में भयानक हादसा: जेई की हुई दर्दनाक मौत, इस हालत में मिला शव; पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 10:57 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां स्थित एक होटल के कमरे में अचानक आग लगने से जेई की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेई का शव बरामद किया है। बताया गया कि शव बुरी तरह झुलसा हुआ था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के सिग्नेचर होटल में हुई है। जहां बृहस्पतिवार को एक युवक ने होटल में कमरा किराये पर लिया था। बताया गया कि युवक कमरा नंबर 403 में ठहरा था। इसके थोड़ी देर बाद ही कमरे में आग लग गई। होटल कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई।
कमरे के अंदर आग में झुलसा हुआ युवक मिला और उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान मोहित (25) पुत्र कैलाश कासनिया निवासी मेड़ता रोड नागौर राजस्थान के रूप में हुई। मृतक पंजाब के बठिंडा में जेई के पद पर तैनात था। बताया गया कि वह 26 अगस्त से पंजाब से भी लापता चल रहा था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में माना जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।