तनिष्क शोरूम में 3 करोड़ 70 लाख की चोरी! डकैती का फरार वांछित हरिद्वार में गिरफ्तारः Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:11 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को बिहार के एक कुख्यात अपराधी को हरिद्वार जिले से मैनुअल पुलिसिंग से दबोच लिया। यह अपराधी बिहार के सुबोध गैंग का शातिर सदस्य है। गिरफ्तार आरोपी पूर्णिया जिले में करीब एक साल पहले हुई तनिष्क शोरूम तीन करोड़, 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट में वांछित है। वह घटना के बाद से ही फरार था।
हरिद्वार में नाम बदल कर रह रहा था आरोपी
एसटीएफ के एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर काफी समय से वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ‘विशेष अभियान' चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत, आज पूर्णिया (बिहार) के थाना खजांची हॉट के मुकदमा संख्या 146/24 धारा 310(2), 311, 111, 249, 238, भा0न्या0सं0 2023 एवं धारा 25(1-बी) ए, 26 आयुध अधिनियम मे वांछित अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ मो0 शाकीब पुत्र अब्दुल रफीक, निवासी मौलवी बाड़ी अंडाचौक थाना मधुबनी जनपद पूर्णियॉ, बिहार को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये अभियुक्त यहां नाम बदल कर रह रहा था।
तीन करोड़ 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट की थी
उक्त अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ शाकिब और चुनमुन झा ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2021 में बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या की थी। जिसमे वह दो वर्ष की जेल की सजा भी काट चुका था। उन्होंने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई, 2024 को छह अभियुक्तों द्वारा हथियार के बल पर कुल तीन करोड़ 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट की गई थी। जिसमें से अभियुक्त चुनमुन झा पुत्र विनोद झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया व चार अन्य अभियुक्त जेल में है।
एसटीएफ ने अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ शाकिब को किया गिरफ्तार
वहीं, अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। बताया कि एसटीएफ की टीम को बिहार एसटीएफ द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ शाकिब उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में रह रहा है। जिस पर एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त मो0 राहुल उर्फ शाकिब को गिरफ्तार कर लिया।