बीएसएफ जवान के पिता की चाकुओं से गोदकर हत्या, इस हालत में मिला शव; पूरे इलाके में फैली सनसनी Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:47 PM (IST)

रुड़कीः रूड़की कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में बीती रात्रि बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की बेरहमी से हत्या की गई है। बताया गया कि ओमी नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से कई वार किए है। जिससे बीएसएफ के जवान के पिता की दर्दनाक मौत हुई है। आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम से बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल गायब थे। जिसके बाद गुरुवार की रात उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है। पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद पुत्र सुमित कुमार भी घर पहुंच गए है। जिन्होंने ओमी और उनके साथियों पर पिता की चाकू से हत्या करने का आरोप लगाया है। कुंवर पाल की हत्या के बाद सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंवरपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News