नवविवाहिता ने घर में फंदा लगाकर दी जान, परिजनों का रो-रो कर बुरा हालः Uttarakhand Crime News
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:31 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता ने घर में फंदा लगाकर जान दी है। उसका शव घर में फंदे से लटका मिला है। बताया गया कि दोनों पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद के बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में से सामने आई है। जहां धर्मेंद्र शर्मा निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी ने रविवार देर रात पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनकी बहू ने फंदे से लटककर आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया। मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ससुराल वालों ने बताया कि बहू-बेटी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।
लेकिन, दोनों में समझौता हो गया था। बावजूद इसके महिला ने फंदा लगाकर जान दी है। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल, पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। मृतका की पहचान अंजली शर्मा (22) पत्नी जितेंद्र शर्मा के रूप में हुई। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी। जितेंद्र किराये पर गाड़ी चलाने का काम करता है।
