भतीजा ही निकला कातिल, चाचा को दी थी ऐसी खौफनाक मौत; पुलिस भी रह गई सन्न: Uttarakhand Crime News

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 09:53 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र के धारीवाला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को पुलिस ने शुक्रवार को सुलझाते हुए इसे हत्या का मामला साबित किया। मरने वाले व्यक्ति के परिजन हालांकि इसे आत्महत्या बता रहे थे लेकिन मृतक के गले पर मिले निशानों ने पुलिस का शक गहरा दिया।

गौरतलब है कि घटना दो दिसंबर को सामने आई, जब 42 वर्षीय सुरेश पुत्र सुखबीर का शव घर के कमरे में फर्श पर पड़ा मिला। परिवारजन इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बता रहे थे। लेकिन, पुलिस को गले पर निशान नजर आए। तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तीन दिसंबर को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया कि मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है। तहरीर न मिलने पर चौकी प्रभारी फेरूपुर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक के भतीजे सुनील पर शक हुआ, जो सबसे पहले फांसी वाली बात दोहरा रहा था। गहन पूछताछ में सुनील टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपित ने बताया कि सुरेश नशे की हालत में उसे अक्सर गाली देता था और जमीन बेचने की बात करता था। इसी रंजिश में उसने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने घटना को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की, लेकिन शव भारी होने की वजह से लटक नहीं पाया और नीचे गिर गया।

थाना पथरी पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आरोपी सुनील (24) पुत्र मेघपाल निवासी ग्राम धारीवाला को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चुन्नी भी बरामद की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News