देहरादून में भीषण दुर्घटनाः नैनीताल-दून एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मंजर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 12:56 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के डोईवाला में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां नैनीताल-दून एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टुकड़ों में बरामद किया है। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग दहल उठे है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डोईवाला में मियांवाला के समीप हुई है। जहां नैनीताल-दून एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक एक युवक आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बुरी हालत में बरामद किया है। वहीं, ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल ने बताया कि एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के नीचे आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन को रोकना संभव नहीं था। जिस कारण व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है।
मृतक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी नया गांव मिंया, देहरादून के रूप में हुई। ट्रैक पर से एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद किया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।