संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी लापता, तीन दिन से घर नहीं लौटी; मां का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:17 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता हुई है। बताया गया कि किशोरी तीन दिन से घर नहीं लौटी है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रुद्रपुर में स्थित ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में से सामने आया है। जहां शिमला पिस्तौर निवासी महिला ने पुलिस में अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। बताया कि उनकी 16 वर्षीय किशोरी 28 अगस्त को घर से चली गई है। परिजनों ने उसे ढूंढने का अधिक प्रयास किया। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।
किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस ने टीम गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लड़की को खोजकर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा।