चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी: हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, ऋषिकेश लौटते समय हुई डिलीवरी; मां-बेटी दोनों स्वस्थ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 12:08 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया है। महिला अपने परिजनों के साथ आजमगढ़, पूर्वांचल से ऋषिकेश लौट रही थी। इसी बीच हरिद्वार रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर ट्रेन में उसने बच्ची को जन्म दिया है। महिला की मां और सफर कर रही अन्य महिलाओं ने प्रसव कराया है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है।

मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री ने बच्ची को जन्म दिया है। बताया गया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से निकलते ही महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस दौरान मौके पर महिला की मां की सूझबूझ और अन्य लोगों की मदद से रेलगाड़ी के डिब्बे में ही डिलीवरी कराई गई। थोड़ी ही देर में महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया।

इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से मां और बच्ची को तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों  स्वस्थ हैं। वहीं, ट्रेन में किलकारी की गूंज से परिजनों समेत यात्रियों में खुशी देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News