ऋषिकेश में हादसा! ट्रक के नदी में गिरने की आशंका... कई लापता, रेस्क्यू में जुटी एसडीआरएफ
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:09 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार सुबह ऋषिकेश नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरी है। इसकी चपेट में आकर एक ट्रक के नदी में गिरने की आशंका जताई गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास हुई है। जहां गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरी है। जिसमें मार्ग का 30 मीटर हिस्सा लगभग पूरी तरह से बाधित हो गया है। वहीं, एक ट्रक के नदी में गिरने की आशंका है। इस घटना की सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। टीम ने 2 घायल लोगों का रेस्क्यू किया है। जबकि 2 अन्य लापता की तलाश जारी है।