उत्तराखंड में बारिश का कहर... पहाड़ से गिरे बोल्डर, ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग बंद; यातायात बाधित
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 12:55 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग शुक्रवार सुबह पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से बंद हो गया। राजमार्ग खुलने में लगभग चार से पांच घंटे लग सकते हैं।
टिहरी जिला पुलिस की ओर से जारी सूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ऋषिकेश-बद्रीनाथ पर कौड़यिाला के पास सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने के कारण राजमार्ग बंद होने से यातायात बाधित हो गया है। विस्फोटकों के जरिए बोल्डरों को तोड़कर हटाया जाएगा। इस कार्य में मार्ग खुलने में चार से पांच घंटे लग सकते हैं।
पुलिस ने सभी यात्रियों और चालकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का चयन कर अपनी यात्रा जारी रखें। साथ ही लोगों को बरसात के मौसम में अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी।