उत्तराखंड में बारिश का कहर, पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की मौत; जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 04:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में वर्षाजनित घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि विभिन्न स्थानों पर लगातार बारिश के चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य में निरंतर हो रही बारिश के दृष्टिगत उन्हें अपनी पूरी टीम के साथ सतर्कता बरतने को कहा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार में सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आए एक वाहन में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। कोटद्वार की पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल ने बताया कि हादसा सिद्धबली मंदिर के पास हुआ। जहां लगातार बारिश के बीच पहाड़ी से एक चट्टान टूटकर वाहन पर गिर गया। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग रिखणीखाल के रहने वाले हैं।

उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में एक बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि रविवार को खमरिया गांव में जलभराव हो गया था तथा 11 वर्षीय यश सिंह पैर फिसलने से उसमें जा गिरा। जिससे उसकी डूबकर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि बालक का शव बरामद कर लिया गया है और उसके परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News