उत्तराखंड में बारिश का कहर! उफनाई काली नदी में बहा व्यक्ति, खोजबीन में जुटी रेस्क्यू टीम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को कई स्थानों पर बारिश के बीच उफनाई काली नदी में बह कर एक व्यक्ति लापता हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।  

मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में कनालीछीना तहसील के डयोडा गांव में सुबह एक व्यक्ति काली नदी में बह गया। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमों ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की हालांकि अब तक लापता व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय सोबन सिंह के रूप में हुई है।

देहरादून में रविवार रात शुरू हुई बारिश सोमवार दोपहर तक जारी रही, जिससे आसन नदी का जलस्तर बढ़ गया और निकटवर्ती भूड़पुर क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में भी पानी भर गया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घरों में फंसे लोगों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

बारिश के मद्देनजर पुलिस नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्क रहने की अपील कर रही है। प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश जारी रही जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत बारिश दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News