उधम सिंह नगर में बारिश का कहर! जलभराव में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:59 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को कई स्थानों पर बारिश जारी रही और उधमसिंह नगर जिले में बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उधमसिंह नगर जिले के ​जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया कि बाजपुर तहसील के खमरिया गांव में बारिश से हुए जलभराव में 11 वर्षीय यश सिंह की डूबने से मौत हो गई। जिसका शव बरामद कर लिया गया है। 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी​ नेगी ने बताया कि बालक के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बाजपुर में ही लेवड़ा नदी तथा उससे निकलने वाली नहरों के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और रामपुर-नैनीताल मुख्य मार्ग पर स्थित यादव होटल के पीछे इन्द्रा कॉलोनी तथा आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया। उन्होंने बताया कि इन इलाकों के 1000 से 1200 लोग प्रभावित हुए हैं​। जिनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है।

उधर, मौसम केंद्र देहरादून ने नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में सोमवार और मंगलवार को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘आरेंज अलर्ट' तथा उधम सिंह नगर, देहरादून और पौड़ी में मंगलवार को बारिश का ‘आरेंज अलर्ट' जारी किया है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News