फौजी के बच्चे के इलाज में बड़ी लापरवाही! 5 घंटे में पांच अस्पतालों में दौड़े थे परिजन, CM धामी ने जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:31 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के बागेश्वर में कथित तौर पर समय से इलाज न मिल पाने के कारण डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात जांच के आदेश दिए।

सोशल मीडिया मंच एक्स पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मासूम बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सूचनाओं से प्रथम दृष्टया लगता है कि अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

वहीं, सोशल मीडिया पर परिजनों का कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। आरोप है कि उनके बेटे को एक के बाद एक कई अस्पतालों में रेफर किया गया और उसे ले जाने के लिए समय से एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके कारण उसे इलाज मिलने में देरी हुई और उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News