उत्तराखंड में बच्ची गर्भवती मिली, मेडिकल जांच में हुआ खुलासा; सुनते ही सन्न रह गए परिजन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:16 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची गर्भवती मिली है। मामले की खुलासा मेडिकल जांच में हुआ है। जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गए है। इससे पहले की पुलिस अस्पताल पहुंची परिजन उसे हायर सेंटर लेकर जा चुके थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को यहां राजकीय उपजिला चिकित्सालय में नाबालिग बच्ची पेट दर्द की जांच के लिए पहुंची थी। वह परिजनों के साथ अस्पताल आई थी। इस दौरान नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि उनकी बेटी गर्भ से है। मामले की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन, बेटी के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए बिना किसी पूछताछ के परिजन उसे हायर सेंटर ले गए।

सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। लेकिन, बताया गया कि परिवार यहां से हायर सेंटर चला गया है। ऐसे में पुलिस को संबंधित जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि जल्द ही परिजनों से मामले में जानकारी जुटाई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News