मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी... चाय स्टॉल पर पहुंचे, चुस्कियों के बीच लोगों से की बातचीत

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:21 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रात:काल भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी एवं पर्यटकों से बातचीत की। मिली जानकारी के मुताबिक, धामी आज मॉर्निंग वॉक के बाद पंत पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर माला मिशन के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया।

CM Pushkar Singh Dhami did a morning walk in Nainital

निरीक्षण के तुरंत बाद वे पंत पार्क फड़ में एक चाय स्टॉल पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने हमेशा की तरह अपने हाथों से चाय बनाई और स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को पिलाई। मुख्यमंत्री को अपने बीच अचानक देखकर लोग काफी खुश दिखाई दिए और कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। केदारखंड और मानसखंड कॉरिडोर के तहत राज्यभर के मंदिरों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण तेजी से किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में पर्यटकों को और बेहतर अनुभव मिलेगा।    

Image    
राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और जिला प्रशासन को रैन बसेरों में उचित इंतज़ाम करने और ज़रूरत पड़ने पर अलाव जलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य के हेल्थ सेंटरों को मजबूत किया जा रहा है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News