मुख्यमंत्री धामी ने बुलाई High level मीटिंग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 04:09 PM (IST)

देहरादूनः आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राज्य के दोनों मंडलों (गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल) में एक-एक स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना होनी है। जिस के लिए सबसे पहले अधिकारी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों को राज्य के दोनों मंडलों में स्पिरिचुअल इकोनॉमिक जोन की स्थापना के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि यह पहल उत्तराखंड को वैश्विक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।

इस परियोजना के अंतर्गत धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ-साथ तीर्थ स्थलों एवं उनके आस-पास के क्षेत्रों के समग्र विकास का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने समेत यात्रा, आवास, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News