मुख्यमंत्री धामी से मिली क्रिकेटर स्नेहा राणा, कहा - उत्तराखंड की बेटी ने विश्व पटल पर राज्य का नाम रोशन किया

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:14 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने आवास में महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य स्नेहा राणा से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर स्नेहा राणा को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश और उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। कहा कि स्नेह ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और संघर्षशीलता की बदौलत प्रदेश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। स्नेहा जैसी खिलाड़ी उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा की स्रोत है।       उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन देने के लिए संकल्पबद्ध है।

खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नौकरी और आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं दी जा रही है। क्रिकेटर स्नेहा राणा ने भी मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को पूरा सहयोग मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News