देहरादून एयरपोर्ट पहुंची स्नेह राणा, ढोल नगाड़ों से किया भव्य स्वागत; पूरे राज्य में खुशी की लहर
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:36 PM (IST)
देहरादूनः विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य उत्तराखंड की स्नेह राणा आज देहरादून पहुंची। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर स्नेह राणा का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि विश्वकप क्रिकेट मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्नेह राणा ने देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
आपको बता दें कि देहरादून एयरपोर्ट पहुंची क्रिकेटर स्नेह राणा का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद उत्तराखंड की बेटी स्नेह पहली बार यहां पहुंची है। स्नेह राणा देहरादून की निवासी है। इस मौके पर स्नेह राणा का कहना है कि टीम इंडिया की कड़ी मेहनत से विश्व कप जीत पाए हैं। वहीं, उनके परिजनों समेत पूरे राज्य में खुशी की लहर है।
इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य उत्तराखंड की स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं थी। उनके लिए 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की है।
