भाजपा के पूर्व विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:56 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित आर. यशोवर्धन की शिकायत पर दिव्य प्रताप सिंह और हरिद्वार में तैनात पुलिसकर्मी राजेश सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसने बताया कि शिकायत के अनुसार 14 नवंबर की रात यशोवर्धन अपनी कार से दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जा रहे थे तभी पैसिफिक मॉल के पास एक लैंड क्रूजर और एक बोलेरो ने आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन रास्ता नहीं मिला। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मसूरी मोड़ के पास दोनों वाहनों ने उनकी कार को रोक लिया और कार सवार दो व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए यशोवर्धन के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उनमें से एक व्यक्ति ने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह और हरिद्वार में तैनात कांस्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई। उसने बताया कि संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराएं भी जोड़ी गई हैं। उसने बताया कि दिव्य प्रताप सिंह शहर से बाहर हैं, इसलिए उन्हें तीन दिन में बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

इसके अलावा सिंह के शस्त्र लाइसेंस के निलंबन/निरस्तीकरण के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। अक्सर विवादों में रहने वाले चैंपियन हरिद्वार जिले के खानपुर से विधायक रहे चुके हैं। भाजपा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अपराध के प्रति पार्टी की नीति नर्मी नहीं बरतने की रही है। भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अपराध हुआ है तो अपराध के अनुपात में सजा अवश्य दिलाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News