देहरादूनः आईटीबीपी जवान बना हैवान ! पत्नी और बेटी को जिंदा जलाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:29 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल दहलाने घटना सामने आई है। जहां एक आईटीबीपी जवान ने पत्नी और बेटी को जिंदा जलाने की कोशिश की है। आरोप है कि जवान ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देने की कोशिश की। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून में से सामने आया है। जहां नवंबर 6 और 7 को महिला (पत्नी) और उसकी बेटी को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई है। आरोप है कि नशे में धुत आईटीबीपी जवान ने घर में सारे कपड़े भी जला दिए। वहीं, महिला ने किसी तरह अपनी और बेटी की जान बचाई। इसके बाद अगले ही दिन पीड़िता ने वसंत विहार थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी। लेकिन, यहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में महिला सीधा जिलाधिकारी सविन बंसल के पास पहुंच गई और न्याय की गुहार लगाई।

वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने आनलाइन मामला दर्ज कराया। साथ ही प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया गया कि आईटीबीपी की पत्नी सरकारी कमरे में रहती है। जवान की तैनाती अरुणाचल प्रदेश में है। इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News