उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक सहित तीन के खिलाफ ​मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 09:23 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में फर्जी नियुक्ति पत्र देकर एक महिला से 22 लाख रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय गणपति ने बताया कि चंपावत के तल्ली मादली क्षेत्र में रहने वाली सरोजिनी जोशी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में जोशी ने कहा कि लोहाघाट के शिक्षक बलवंत रौतेला ने 2023 में उन्हें सरकारी नौकरी दिलवाने का लालच दिया और देहरादून ले जाकर राज्य सचिवालय में देहरादून निवासी विनय भट्ट और मायाराम सोनी से मिलवाया जिन्होंने उसे समाज कल्याण विभाग में प्रबंधक के पद पर नियुक्ति का पत्र दिया। उन्होंने बताया कि इसके एवज में उनसे 22 लाख रुपए लिए गए। लेकिन, बाद में नियुक्ति पत्र फर्जी निकला। जिसके बाद उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा मगर आरोपियों ने टालमटोल का रवैया अपनाए रखा।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर चंपावत कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, एक माह पहले मोहित पांडे नाम के एक शख्स ने भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ 40 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था और उस मामले में भी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News