गर्म लोहे की रॉड से पत्नी को जलाया... और फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर करंट लगाया ! मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 11:32 AM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर गर्म लोहे की रॉड से जलाने और करंट लगाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसके साथ बर्बरता की हदें पार की गई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डौसनी गांव निवासी प्रीति ने बताया कि 8 महीने पहले उसकी शादी आशीष निवासी उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। शादी के थोड़े दिन बाद ही पति समेत सास और ससुर ने दहेज की मांग शुरू कर दी। बताया कि शादी से पहले ही उन्हें मायके के घर की आर्थिकी बताई गई थी। लेकिन, बावजूद इसके उन्होंने एक लाख रूपए की मांग सामने रख दी। परिजनों से पैसे नहीं लेकर आने पर आरोपियों ने 5 नवंबर को उसे कमरे में बंद कर दिया।
आरोप है कि पति ने गर्म लोहे की रॉड से उसकी कमर को जलाया। इसके बाद सास-ससुर ने विवाहिता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर करंट लगाया। इस दौरान वह चीखती चिल्लाती रही। लेकिन किसी को भी उस पर तरस नहीं आया। इसके बाद आरोपी रात के समय उसे कार से डाेसनी गांव के समीप छोड़कर चले गए। कहा कि एक लाख लेकर आना नहीं तो जान से मार देंगे।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने यूपी के सहारनपुर के छुटमलपुर थाना क्षेत्र के खुजनावर माजरी गांव निवासी आशीष (महिला का पति), सास सविता और ससुर सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
