दर्दनाक हादसाः जिंदा जलने से युवक की मौत, ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 10:33 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां हीरा लाल मार्ग स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हुई है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हीरा लाल मार्ग पर हुई है। जहां स्थित एक कबाड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना आज सुबह 4 बजे की है। दुकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने बताया कि घटना में मृत व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है। इसके अलावा पुलिस टीम और दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla